bijli bill kaise dekhen

बिजली बिल Online देखना और जमा करना सीखें ।

Review Tips & Tricks

बहुत ही आसान तरीका बिजली बिल देखने का और जमा करने का ।

Electricity bill देखना और जमा करना बहुत ही आसान काम है। लेकिन जो लोग नहीं जानते हैं उनके लिए बस कठिन लगता है ।

आज हम आपको बहुत ही सरल तरीके से समझाने वाले हैं, तो कृपया पूरा पढ़ें ।

तो पहले हम बिजली बिल देखना जान लेते हैं ।

बिजली बिल ऑनलाइन कैसे देखें ( How to see Electricity bill online) ?

तो जो तरीका हम आपको बता रहें हैं उससे आप bijli bill मोबाइल हो या कम्प्युटर दोनों मे देख सकते हैं ।

नोट :सभी राज्यों का अलग – अलग वैबसाइट होता है । लेकिन जो bijli bill देखने का Process होता है,, वो लगभग – लगभग सबका एक ही होता है ।

तो आपको समझाने के लिए उदाहरण मे हम उत्तर प्रदेश की Website को लेते हैं ।

  • सबसे पहले आपको अपने राज्य के बिजली विभाग की वैबसाइट पर जाना होगा , अगर आप उत्तर प्रदेश के हैं तो पहले google open करना होगा ।
  • Google open जब हो जाए तब आपको उसमे uppcl mpower लिखना है, और सर्च कर देना है ।
  • अब आप पहले वाले लिंक पर ही click कर दीजिये, क्लिक करते ही आप official वैबसाइट पर चले जाएंगे ।
  • या फिर इस नीचे दिये गए link पर क्लिक करिए ।

https://uppcl.mpower.in/wss/QuickBillPay.htm

  • तो जब आप वैबसाइट पर जाते हैं तब आपसे आपके बिजली का खाता संख्या ( Account No. ) पूछा जाता है , और captcha fill करने को कहा जाता है ।
  • तो जब आप ये खाता संख्या (acc no.) और captcha भर देते हैं तब आपको SUBMIT पर click कर देना है ।
  • तो जैसे ही आप submit पर click करेंगे आपको आपका बिजली का बिल कितना आया है वो दिख जाएगा । और किसके नाम से बिजली का कनैक्शन है वो नाम भी वहाँ पर दिख जाएगा ।
  • अगर आपको Bijali bill का print चाहिए तो वही आप नीचे की ओर देखेंगे जहां print view का option होगा तो उस पर आप क्लिक कर दीजिये आपका Bijali bill का प्रिंट निकाल जाएगा।

बिजली बिल जमा कैसे करें ? (Electricity bill payment)

सबको पता है बिजली का बिल दो तरह से जमा होता है। online और offline तो अगर आपको offline जमा करना है,, तो आप बिजली का बिल जहां जमा होता है उस office मे चले जाइए वहाँ पर हो जाएगा ।

और अगर online जमा करना है तो कृपया पूरा पढ़ें ।

हम आपको 3 तरीके बताएँगे electricity bill payment करने का :-

  • Cyber cafe (2) Phone pay (3) Google pay
  • तो सबसे पहले हम Cyber cafe का जानते हैं ।

Pay electricity bill to Cyber café

आप सीधे Cyber cafe जाकर बोल  दीजिये की bijali bill payement करना है । तो cyber cafe वाले कर देंगे ।

(2)  Phone pay electricity bill

  • आप अपने phone pay को जब open करते हैं तब आप Electricity लिखा हुआ देख रहे होंगे तो उस पर click कर दीजिये।
  • अब आपको आपके राज्य के मुताबिक ऑप्शन मिलेगा की आपके राज्य का बिजली बिल जिस विभाग मे जमा होता है उसका क्या नाम है , तो उसको select कर लीजिये ।
  • अब आप जैसे select करेंगे यानि की क्लिक करेंगे तो आपसे आपका cusumer no. पूछा जाएगा । तो आप उसे भर दीजिये और Confirm पर click कर दीजिये ।
  • अब आपको आपका कितना bill आया है वो दिख जाएगा और नीचे Payment करने का ऑप्शन भी दिखेगा तो आप उस पर click करके payment कर सकते हैं ।

(3)   Google pay electricity bill

  • जब आप अपने google pay को open करेंगे तब आपको बहुत सारे option देखने को मिलते हैं। जिसमे से एक option आपको Bill लिखा हुआ दिखेगा तो उसपर click कर दीजिये।
  • अब Electricity पर click करना है ।
  • अब आपको आपके राज्य के मुताबिक ऑप्शन मिलेगा की आपके राज्य का बिजली बिल जिस विभाग मे जमा होता है उसका क्या नाम है , तो उसको select कर लीजिये ।
  • Select करने के बादGet started पर click करिए ।
  • अब आपसे CA Number पूछा जाएगा और Account Name जो आपके पुराने वाले बिजली बिल पर मिल जाएगा तो उसमे से आप भर दीजिये । अगर Account Name नहीं डालेंगे तो भी कोई बात नहीं ।
  • अब आपको एक GREATER THAN का चिन्ह (Mark) दिखेगा तो उस पर click कर दीजिये ।
  • अब आपको एक नया पेज दिखेगा जिसमे Link account लिखा होगा तो उसपर क्लिक करना है ।
  • अब आपको आपका बिल दिख जाएगा की कितना आया है, और नीचे दिखेगा Pay bill और Bill details तो बिल भरने के लिए आप Pay bill पर click कर दीजिये।
  • अब Continue कर दीजिये । आपका bil pay हो जाएगा ।

महत्वपूर्ण नोट :- आप phone pay और google pay के जैसे ही और भी जो e-wallet हैं उनसे भी आप बिजली बिल जमा (payment) कर सकते हैं ।

तो हमने जाना बिजली बिल देखन और जमा करना । अगर आपको समझ आया हो तो हमे Comment Box मे जरूर बताएं और अगर कुछ पुछना हो तो भी आप हमे Comment Box मे पूछ सकते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *