how-to-create-you-tube-channel

यूट्यूब चैनल कैसे बनाए ?

Tips & Tricks YouTube

अब कोई भी अपना यूट्यूब चैनल बना सकता है । (How to make youtube channel)

ऐसे बहुत से लोग हैं जो यूट्यूब चैनल शुरू (Start) करना चाहते हैं लेकिन सही जानकारी नहीं मिलने के कारण नहीं कर पाते हैं ।

आपको ये भी बता दें कुछ लोग तो टॉपिक भी खोज लेते हैं लेकिन उसके बाद उन्हे नया चैनल बनाने में परेशानी होती है । और  कुछ लोग तो  बैनर (Banner), लोगो (Logo), चैनल का नाम और यहाँ तक की वो अपना कंटैंट भी तैयार कर लेते हैं ।

लेकिन फिर भी उन्हें कोई न कोई दिक्कत/उलझन जरूर आ जाती है, की अब यूट्यूब चैनल कैसे बनाएँ ॥ तो दोस्तो आज हम यही जानने और सिखने  वाले हैं ।

ये भी पढ़ें :- यूट्यूब से पैसे कैसे कमाये ?

तो पहले हम ये जान लें की किस – किस चीज की जरूरत होगी हमे एक नया चैनल बनाने के लिए ।

यूट्यूब चैनल बनाने से पहले क्या करें ?

  • तो सबसे पहले हमे एक नए ईमेल आईडी (New email id) की जरूरत होगी । आप चाहें तो पुराने email id से भी बना सकते हैं । लेकिन अगर नया बनाते हैं तो ज्यादा अच्छा होता है ।
  • एक Mobile No. की भी जरूरत होगी जो आपके पास वर्तमान मे उपलब्ध हो । क्यूंकी उस नम्बर पर मैसेज के द्वारा O.T.P आता है Confirmation के लिए ।
  • और अब अंत मे Internet और एक मोबाइल या कम्प्युटर । क्यूंकी हम जो तरीका आपको बताने वाले हैं उससे आप दोनों मे मोबाइल हो या कम्प्युटर बिना किसी दिक्कत के चैनल बना लेंगे ।

ये भी पढ़ें :- यूट्यूब विडियो कैसे अपलोड करें ?

हमने आपको बहुत ही आसान तरीके से समझाया हुआ है ।How to start a youtube channel तो कृपया ध्यान से पूरा पढ़ें । तो चलिये अब Step by Step सीख लेते हैं ।

नया यूट्यूब चैनल कैसे बनाएँ ?(how to create a youtube channel)

1. सबसे पहले Google Chrome Browser को Open कर लेना है मोबाइल या कम्प्युटर मे जिससे भी आप बनाना चाहते हो ।

2. आपको Google के सर्च बार मे जाकर youtube.com सर्च कर लेना है।

3. अगर आप कम्प्युटर से कर रहे हैं तो कोई बात नहीं । लेकिन अगर आप मोबाइल से कर रहे हैं तो आप Desktop site कर लीजिये ।

4. अब अगर आपने पहले से ही अपना Gmail login किया हुआ है Google Chrome Browser पर तो अच्छी बात है । क्यूकी आपको Sign in नहीं करना पड़ेगा दुबारा,, अगर Gmail login नहीं हुआ होता तो करना पड़ता है ।

5. जब आप Sign in हो गए हैं, तो आपको ऊपर कोने मे एक icon दिख रहा होगा जिस पर एक व्यक्ति का प्रतीक (Symbol) बना होगा उस पर आपको क्लिक कर देना है ।

ये भी पढ़ें :- यूट्यूब स्ट्राइक या कॉपीराइट क्लैम क्या होता है ?

6. अब आप देखेंगे की आपके सामने एक Popup खुल जाएगा जिसमे ढेर सारा ऑप्शन होगा उसमे से आपको “Your Channel” पर क्लिक कर देना होगा ।

7. अब आपके सामने एक और Popup दिखाई देगा जिसमे लिखा रहेगा Use youtube as इसमे आपको दो बॉक्स दिखाई दे रहा होगा ।

8. आप देख रहे होंगे की एक बॉक्स ऊपर है और दूसरा उसके नीचे,, जिसमे आप देखेंगे की जिस नाम से आपको जीमेल बना हुआ है वही नाम उसमे लिखा होगा ।

9. उसमे से आपको वो लिखा हुआ मिटा देना है क्यूकी आपको उसमे आपके चैनल का नाम लिखना है ।

10. अब आप देख रहे होंगे ऊपर वाले बॉक्स मे तो First Name और नीचे वाले बॉक्स मे Last Name लिखा होगा ।

ये भी पढ़ें :- यूट्यूब प्राइवेसी पॉलिसी क्या है ?

11. तो अब आप उस बॉक्स मे अपने चैनल का नाम लिख दीजिये , जैसे की मान लीजिये आपके चैनल का नाम “Daily Tech” है तो आप पहले/ऊपर वाले बॉक्स मे Daily लिख दीजिये । और दूसरे/नीचे वाले मे Tech लिख सकते हैं । अगर आपके चैनल का नाम 2 शब्द का है तो।

और अगर ज्यादा है तो आप आधा – आधा नाम लिख सकते हैं। यानि की आधा नाम ऊपर वाले बॉक्स मे और आधा नाम नीचे वाले बॉक्स मे लिख सकते हैं ।

12. अब आप नीचे देख रहे होंगे जहां लिखा होगा “Creat Cahnnel “ उस पर क्लिक करना है ।

13. अब आप देखेंगे की आपका youtube Channel बन चुका है ।।

तो ये था नया यूट्यूब चैनल बनाने का तरीका । उम्मीद है आपको हमारी जानकारी जरूर समझ मे आई होगी ।

ये भी पढ़ें :- यूट्यूब आइडिया/नीच कैसे खोजे ?

तो दोस्तो कैसी लगी हमारी जानकारी कमेंट बॉक्स मे लिखकर जरूर बताएं । और अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें, और साथ मे ये भी बताएं की आप और किस टॉपिक पर जानकारी लेना चाहते हैं ।

अगर यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं मे कुछ ऐसा हो जो समझ मे ना आया हो तो भी आप हमे Comment Box मे पूछ सकते हैं, जहां नहीं समझ मे आया हो ।।

इन्हें भी पढ़ें :-

  1. Social Blade से यूट्यूबरों की कमाई कैसे जाने ?
  2. ऑनलाइन पैसा कैसे कमाएं ?
  3. ब्लॉग क्या है ?
  4. अफ़िलिएट मार्केटिंग क्या है ?
  5. फेसबूक से पैसे कैसे कमाएँ ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *